जयपुर। हाईकोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग और राज्य सरकार से कहा है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2006 के तहत प्रारम्भिक शिक्षा के 722 पदों के लिए परिणाम जारी किया जाए। इसी भर्ती के पुरूष्ाों को कम नियुक्ति के विवाद से जुड़े 252 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो। कोर्ट ने सुनवाई 28 नवम्बर तक टालते हुए पालन रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
न्यायालय में सीपी गुप्ता व अन्य की अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को प्रमुख स्कूल शिक्षा सचिव पीके गोयल, माध्यमिक शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार और आरपीएससी सचिव एनके ठकराल हाजिर हुए। कोर्ट ने सरकार से कहा कि प्राथमिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के 722 पदों के लिए सात दिन में आरपीएससी को प्रस्ताव भेजे, जिस आधार पर आरपीएससी परिणाम जारी करे। आरपीएससी की ओर से अधिवक्ता एसएन कुमावत ने कहा कि पुरूष्ा अभ्यर्थियों को कम नियुक्ति के विवाद पर आदेश के पालन में 30 सितम्बर को 661 पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया।
इसके तहत 331 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा कर दिए। इनमें से 18 वे थे, जो चयनित ही नहीं हो पाए। इनके अलावा तीन के आवेदन दो बार आ गए। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता एसके गुप्ता ने कहा कि 60 को नियुक्ति दे दी है, दो अभ्यर्थियों के प्रकरण लम्बित हैं। आरपीएससी ने 252 पदों पर भी नियुक्ति के लिए प्रकरण भेजे हैं, जिनमें से 116 का सत्यापन हो चुका है और 136 का शेष्ा हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि 116 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया दस दिन में पूरी कर ली जाए और शेष्ा 136 के लिए प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।
Source:- http://www.patrika.com/news/3rd-grade-t ... ed/1049185
थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में 722 पदों के लिए जारी होगा परिणाम
थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में 722 पदों के लिए जारी होगा परिणाम
Patrika Group is one of the largest Hindi newspaper group of India. It started off modestly 57 years back and today it reaches more than 19 million readers every day through its over 2.4 million circulated copies all India.
Who is online
Users browsing this forum: No registered users and 1 guest